टीएनपी डेस्क (TNP DESK) 29 नवंबर को होने वाली ट्रैक्टर रैली अब टाल दी गई है. संयुक्त किसान मोर्चा ने यह निर्णय 27 नवंबर को लिया और आपसी मीटिंग के बाद इसका एलान भी कर दिया. मोर्चा की ओर से कहा गया कि हाल में केंद्र सरकार की ओर से जो बयान जारी किया गया, उसी के आलोक में यह निर्णय लिया गया है. बताया गया कि अब इस बाबत 4 दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की फिर बैठक होगी.
बता दें कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान आया था कि केंद्र सरकार ने आन्दोलनरत किसानों की सारी बात मान ली है. अब न्यूनतम समर्थन मूल्य पर समिति बना दी गई है. ऐसी स्थिति में उन्हें अपना आन्दोलन समाप्त कर देना चाहिए. इसी बयान के आलोक में संयुक्त किसान मोर्चा ने ट्रैक्टर मार्च टालने का फैसला लिया है.
Recent Comments