टीएनपी डेस्क (TNP DESK) 27 नवंबर को निगरानी की टीम ने सासाराम जिले के भू अर्जन पदाधिकारी सह नगर निगम आयुक्त राजेश कुमार गुप्ता के कई ठिकानों पर छापेमारी की है. पैतृक आवास समेत पटना, फारबिसगंज, सासाराम में छापेमारी हुई. छापेमारी पटना के डीएसपी अरुण कुमार पासवान के नेतृत्व में 11 सदस्यीय टीम द्वारा की गई.
सासाराम स्थित सरकारी आवास से तीन लाख कैश और लाखों के जेवर के अलावा कई कीमती सामान बरामद हुए हैं. वहीं पटना नागेश्वर कालोनी अपार्टमेंट के फ्लैट से 15 लाख कैश, लाखों के जेवरात समेत जमीन के कागजात बरामद किए गए हैं. वहीं पटना सिटी एनक्लेव अपार्टमेंट के नंबर-504 फ्लैट में भी छापेमारी की गई है. छापेमारी के दौरान सिटी अपार्टमेंट के अलावा दो और फ्लैट के कागजात मिले हैं. फ्लैट के कीमत एक करोड़ पांच लाख आंकी गई है. 600 ग्राम सोने की बिस्किट समेत अन्य कई कागजात बरामद हुए हैं. बरामद सोने की कीमत 60 लाख से अधिक आंकी गई है.
निगरानी की टीम अभी जांच कर रही है. बता दें कि राजेश कुमार गुव्ता और उनके भाई पवन कुमार गुप्ता के खिलाफ पटना के विजिलेंस थाना में 25 नवंबर को आय से अधिक संपत्ति मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. इसी आधार पर आज छोपमारी की गई.
Recent Comments