टीएनपी डेस्क(TNP DESK): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम के 83वें एपिसोड को संबोधित किया.  इस कार्यक्रम में उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव की बात की. इसके साथ ही पीएम ने योजना लाभार्थियों से भी बात की. अपने संबोधन के दौरान, प्रधानमंत्री ने सशस्त्र बलों की सराहना करते हुए कहा कि 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत की 50वीं वर्षगांठ अगले महीने होगी. अगले 2 दिनों में हम वर्ष 2021 के अंतिम महीने में कदम रखेंगे जिसमें हम नौसेना दिवस और राष्ट्रीय ध्वज दिवस मनाएंगे. मैं उन बहादुर बेटों और माताओं को सलाम करना चाहता हूं जो रक्षा क्षेत्र में शामिल हो रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि भारत के लोग पहले चर्चा की गई तीन प्रतियोगिताओं- देशभक्ति के गीत, रंगोली और लोरी में भाग ले रहे हैं और योगदान देने की तैयारी कर रहे हैं. मैं आप सभी से सुंदर प्रविष्टियां प्राप्त करने के लिए उत्सुक हूं. इसके साथ ही पीएम ने ये भी कहा कि कोविड-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. हमें कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करके अपने परिवार की सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय करने होंगे.

रिपोर्ट : समीक्षा सिंह , रांची डेस्क