रांची (RANCHI) – कोरोना की दूसरी लहर को दर्द झेल चुके महाराष्ट्र में फिर कोरोना का भयंकर विस्फोट हुआ है. यहां के ठाणे जिले के एक ओल्ड एज होम में 67 लोगों के कोरोना होने की पुष्टि हुई है. इनमें से 62 की उम्र 60 से ऊपर है, जबकि पांच अन्य वृद्धाश्रम के स्टाफ बताए जाते हैं.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष रेंगे ने मीडिया को बताया कि भिवंडी तालुका के खड़ावली में एक वृद्धाश्रम मातोश्री है. जानकारी मिली की इस ओल्डएज होम में कई लोगों की तबियत तेजी से बिगड़ रही है. इस जानकारी के बाद डॉक्टर की टीम यहां पहुंची और 109 लोगों की जांच की गई. जब जांच रिपोर्ट आया तो इनमें से 67 लोग कोरोना संक्रमित मिले. सभी संक्रमितों को ठाणे सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार सभी संक्रमित वैक्सीन के दो डोज ले चुके थे.
Recent Comments