टीएनपी डेस्क (TNP DESK) – लोकसभा में कृषि कानूनों की वापसी का बिल सोमवार को पेश हो गया है. बिल पास होने के बाद इस पारित भी करा लिया गया. सदन की कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. कानून वापसी पर किसान नेता राकेश टिकैत ने प्रतिक्रिया दी है. कहा कि अब सरकार एमएसपी पर चर्चा करे. आगे उनका क्या कदम होगा, इसपर राकेश टिकैत ने कहा कि इस मसले पर हम चार दिसंबर को फैसला करेंगे. बता दें कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री ने इस कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा की थी. इसके बाद आज बिल वापसी को सदन में पारित किया गया.
लोकसभा में कृषि कानूनों की वापसी का बिल पारित, दो बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित
.jpeg)
Recent Comments