टीएनपीडेस्क (TNP DESK) : संसद सत्र का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है. सत्र के पहले ही दिन लोकसभा में तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने वाले बिल को पास कराया जा चुका है. संसद में और भी कार्यवाही चल रही है लेकिन कांग्रेस नेता शशि थरूर अपने अलग ही रंग में नजर आए. शशि थरूर ने अपने ट्विटर पर एक फ़ोटो शेयर किया है जिसमें वे महिला सांसदों के साथ खड़े हो कर फ़ोटो क्लिक करा रहे हैं. इस फ़ोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि कौन कहता है कि काम करने के लिए लोकसभा एक आकर्षक जगह नहीं है? इस तस्वीर में वे छह महिला सांसदों के साथ नजर आ रहे हैं जिनमें नुसरत जहां, सुप्रिया सुले, प्रेनीत कौर, थमिज़ाची थंगापांडियन, मिमी चक्रवर्ती और जोथिमणि शामिल हैं.
यूजर ने लिखे फनी कमेंट्स
शशि थरूर को सिर्फ ये फोटो शेयर करने की देर थी, और लोगों ने कमेन्ट करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा कि यह आदमी पुरुष सांसदों को संसद में देख ही नहीं सकता. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि भाई आपकी बात ही अलग है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि मीम्स इनकमिंग सर, क्या करते हो आप भी. एक ने तो कहा कि बेहतर होगा आप अपना नाम बदलकर कन्हैयालाल कर लो.
Recent Comments