टीएनपी डेस्क (TNP DESK) – एक् दिसंबर से किसी भी इंटरनेशनल डेस्टनेशन से भारत आने वाले यात्रियों से दो हफ्ते का ट्रैवल रिकॉर्ड मांगा जाएगा. उन्हें बताना होगा कि इन दो हफ्ते के दौरान उन्होंने किस-किस देश का दौरा किया. दरअसल कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. WHO ने भी ओमिक्रोन का काफी खतरनाक करार दिया है और कहा है कि इसको लेकर अनिश्चितता बनी हुई है.
ओमिक्रोन को लेकर जहां केंद्र सरकार अलर्ट मोड में है, वहीं राज्य सरकारें भी मुस्तैद हो गई हैं. कर्नाटक सरकार ने अंतराष्ट्रीय यात्रा को लेकर निर्दश जारी किया है. संवेदनशील माने जाने वाले 12 देशों से आने वाले यात्रियों के आरटी-पीसीआर और सात दिन के होमआइशोलेशन की बाध्यता कर दी है. वहीं दिल्ली सरकार ने भी कहा है कि हम मुस्तैद हैं कि इस नए वेरिएंट को लेकर कोई समस्या नहीं हो. झारखंड में भी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने टीकाकरण बढ़ाने और सर्तकता बढ़ाने बाबत दिशा निर्देश जारी किए हैं.
Recent Comments