रांची (RANCHI) : महामारी कोरोना के नए वैरिएंट्स का दस्तक शुरू हो चुका है. भारत में ओमिक्रॉन का दस्तक अभी तक नहीं हुआ है. प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी स्वास्थ्य विभाग के सचिव के साथ मीटिंग भी की थी. सभी राज्यों के सचिवों को भी पत्र जारी कर दिया गया है. सभी राज्य सरकारें भी अलर्ट मोड में हैं. अन्य कई देशों में ओमिक्रॉन के नए मामले मिलते ही लॉकडाउन लगा दिए गए हैं. लेकिन अभी तक भारत में विदेश से आने वाले फ्लाइट्स पर रोक नहीं लगायी गयी है.
RT PCR टेस्टिंग कराना होगा अनिवार्य
संभावित तीसरी लहर से लड़ने के लिए तैयारियां की गयी थी पर अब नए वैरिएंट्स से बचाव के लिए डॉक्टरों ने मास्क लगाने के सुझाव दिए हैं. भीड़ भाड़ वाले जगहों पर बिना मास्क के लोग घूमते हुए दिखाई देते हैं. वैक्सीन के दोनों डोज भी इस पर कारगर नहीं हो सकता है. लोगों की निर्भरता वैक्सीन पर अधिक हो जाने से जागरूकता में कमी आ गयी है. RTPCR टेस्ट भी कराने के लिए हमेशा तत्पर रहना होगा, तभी इस महामारी के नए वैरिएंट्स से बचा जा सकता है.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments