लातेहार (LATEHAR) : लातेहार के सदर प्रखंड के तरवाडीह में आपकी सरकार आपके अधिकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन  भी शामिल हुए . कार्यकर्म में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारे गांव मजबूत होंगेतो राज्य मजबूत होगा. गांवों को मजबूती प्रदान के लिए सरकार आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चला रही है. ज्ञात हो कि कोने ग्राम में स्वतंत्रता सेनानी नीलांबर-पीताबंर के वंशज निवास करते हैं.  कार्यक्रम  से पहले हेमंत सोरेन ने कोने ग्राम में स्थापित नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया. उन्होंने कहा कि आपके द्वारा कार्यक्रम के आयोजन से ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ आसानी से मिल पा रही है.  और समस्या का भी समाधान ऑन स्पॉट किया जा रहा है . मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार गांवों के विकास को ले मुख्यमंत्री काफी गंभीर है. उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार ने राज्य की जनता को हाथी उड़ाने का सपना दिखा कर राज्य का खजाना खाली कर दिया था. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने नीलांबर-पीतांबर के वंशज रामनंदन सिंह व कोमल सिंह खेरवार को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. कार्यक्रम मे लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम, उपायुक्त अबु इमरान व पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन उपस्थित थे.

रिपोर्ट : समीर हुसैन (रांची डेस्क )