पटना (PATNA) : बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की बहू दीपा संतोष मांझी ने फिर तेजस्वी यादव पर ट्वीट वार किया है. राजद विधायक दल की बैठक की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने ठेठ बिहारी अंदाज में कमेंट किया है कि “ई ललका घेरा वाले लोग कहां-कहां के विधायक हैं.” दीपा यहीं नहीं रूकीं. आगे तंज कसा कि हमनी ईहां एगो कहावत है, चार अमदी के टोला, जे कहेला उ होला.
दरअसल विधान सभा के शीतकालीन सत्र को लेकर सोमवार शाम विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक को तेजस्वी यादव ने ही संबोधित किया था. इसी बैठक की तस्वीर पर तेजस्वी के बगल में बैठे नेताओं पर दीपा संतोष मांझी ने सवाल खड़े किए.
गौरतलब है कि पहले भी प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव, उनकी बहन रोहिणी आचार्य और पूर्व सीएम राबड़ी देवी पर वार करती रही हैं. तेजस्वी यादव और रोहिणी को हाल ही लबड़ा-लबड़ी जैसे संबोधन से भी वार किया है.
Recent Comments