टीएनपीडेस्क (TNP DESK) - भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को ट्विटर का नया CEO बनाया गया है. बता दें कि यह पहली बार है जब एक भारतीय विदेशी कंपनी ट्विटर के CEO बने हैं. वहीं इससे पहले ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी थे. पराग ने आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग कि पढ़ाई की है. इसके साथ ही उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्युटर साइंस की भी पढ़ाई की है.  उन्होंने बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ लगातार काम किया जिसमें माइक्रोसॉफ्ट और याहू शामिल हैं. साल 2018 में वे कंपनी के CTO (chief technology officer) पद पर नियुक्त हुए थे. ट्विटर काे नए CEO (Chief Executive Officer) बनने पर पराग  ने एक ट्वीट के ज़रिए जैक डोर्सी और पूरी टीम को धन्यवाद दिया है.

रिपोर्ट: समीक्षा सिंह , रांची