टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने 12 सांसदों के निलंबन को रदद करने के अनुरोध को खारिज कर दिया है. कहा कि निलंबित सदस्यों ने अफसोस नहीं जताया है. इसलिए मैं विपक्ष के नेता मल्लिकार्जन खडगे की अपील पर विचार नहीं कर रहा हूं. नायडू ने दो टूक कहा कि निलंबन वापस नहीं लिया जाएगा. निलंबन मसले के कारण मंगलवार को भी संसद के शीत सत्र की हंगामेदार शुरुआत हुई. विपक्ष ने निबंबन की कार्रवाई को सिलेक्टिव करार दिया और कहा कि यह नियमों के खिलाफ है.
यह है मामला
आपको बता दें कि मानसून सत्र में हंगामा करने के लिए सांसदों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है. एल्मारम करीम, फूला देवी नेताम, छाया वर्मा, रिपुन बोरा, बिनोय विस्माम, राजमणि पटेल्र डोला सेन, शांत छेत्री, अखिलेश प्रसाद सिंह, प्रियंका चतुर्वेदी समेत 12 सांसदों के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है. मानसून सत्र के दौरान इन सांसदों पर सदन के अंदर तोड़फाड़, टेबल पर चढ़ कर डांस करने जैसे आरोप लगे थे.
Recent Comments