टीएनपी डेस्क (TNP DESK)- CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं की टर्म-2 परीक्षा की डेट की घोषणा कर दी है. कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए टर्म-2 परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल से होगा. बता दें कि परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. सीबीएसई बोर्ड के अधिकारियों द्वारा ये जानकारी दी गई. वहीं सीबीएसई के एग्जामिनेशन कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने कहा, ‘‘बोर्ड ने विभिन्न मेंबर से चर्चा के बाद ये फैसला लिया गया. देश में कोविड-19 की स्थिति को ध्यान में रखते हुए टर्म-2 की बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित करने का फैसला लिया गया. इसके साथ ही उन्होंने कहा, थ्योरी परीक्षा 26 अप्रैल, 2022 से शुरू होंगी. डेटशीट भी जल्द ही जारी की जाएगी.
Term-2 exams Pattern
टर्म -2 परीक्षा में सब्जेक्टिव और ऑब्जेक्टिव दोनों तरह के प्रश्न होंगे. टर्म -1 पेपर में केवल वस्तुनिष्ठ या बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न थे. बोर्ड परीक्षा के लिए नमूना प्रश्न पत्रों के पैटर्न को फॉलो करेगा. सैंपल पेपर पिछले महीने सीबीएसई की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं. परीक्षा की डिटेल डेटशीट जल्द ही बोर्ड की वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
Recent Comments