पटना (PATNA) - राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने 21 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवारों की घोषणा की है. मौके पर जगदानंद सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्देश था कि 13 फरवरी को उम्मीदवारों की घोषणा हो और आज घोषणा हो रही है. बचे हुए 3 सीटों पर जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी. वहीं कांग्रेस के महा गठबंधन में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि यह संयुक्त सूची है. किसने कहा कि कांग्रेस हमारे साथ नहीं है उनकी कोई सूची नहीं है और आज जो सूची जारी हो रही है वह संयुक्त है.