टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आज पुलवामा अटैक को तीन बरस बीत गए. 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के लेथपोरा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले में हमला किया था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शहीद जवानो को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित की है.

 सोशल एप कू के जरिए कहा है कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर कार्यरतापूर्ण आतंकी हमले में शहीद सभी वीर जवानों को श्रद्धांजलि और नमन. देश उनके बलिदान को नहीं भूलेगा.

गौरतलब है कि पुलवामा के लेथपोरा में जैश-ए-मोहम्मद के आंतकियों ने विस्फोट लदी कार CRPF के काफिला में घुस कर टकरा दी थी. इससे जहां 40 जवान शहीद हो गए थे, वहीं 70 गंभीर रूप से घायल हो गए थे.