टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के कारण पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के हेलीकॉप्टर को उड़ान की अनुमति नहीं दिए जाने से राजनीति फिर से गर्म हो गई है. दरअसल, मुख्यमंत्री चन्नी के हेलिकाप्टर को सोमवार को चंडीगढ़ के राजेंद्र पार्क से उड़ान भरना था. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के मूवमेंट के कारण इलाके में नो फ्लाइ जोन लगाया गया था. इस कारण से चरणजीत सिंह चन्नी के हेलिकाप्टर को उड़ान की अनुमति नहीं मिली.  

राहुल गांधी की रैली में शामिल होने जाना था होशियारपुर

बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चुनावी रैली में शामिल होने के लिए होशियारपुर जाना था. वहीं पीएम मोदी जालंधर चुनावी रैली में जनता को संबोधित कर रहे थे. हालांकि, राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को होशियारपुर में उतरने की इजाजत दी गई थी.  

चुनाव आयोग ले संज्ञान : कांग्रेस नेता  

इस पूरे मामले पर कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी का होशियारपुर आना पहले से तय था, लेकिन इस सरकार ने शर्मनाक तरीके से अनुमति को रद्द कर दिया. उन्होंने कहा कि अगर चुनाव आयोग इस पूरे मामले पर संज्ञान नहीं लेता है तो समझा जाएगा कि ये चुनाव बस एक तमाशा है. बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को पंजाब में रोका गया था. इसके बाद पूरी तरह से राजनीति गर्म हो गई थी.