टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : हिजाब विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. मामला इतना बढ़ गया कि कर्नाटक के एक स्कूल ने 58 छात्राओं को सस्पेन्ड कर दिया है. ये छात्राएं हिजाब पर प्रतिबंध के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही थीं. इन छात्राओं की मांग थी कि उन्हें हिजाब पहनकर स्कूल में आने की अनुमति दी जाए. छात्राओं ने कहा कि हिजाब हमारा अधिकार है, हम मर जाएंगे लेकिन हिजाब नहीं छोड़ेंगे.

प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध दर्ज हो रहा मामला

अब छात्राएं तब तक स्कूल में प्रवेश नहीं कर सकती हैं, जब तक कि उनका निलंबन वापस नहीं लिया जाता. इस घटना के बीच ही कई प्रदर्शनकारियों ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया है. इसके बाद इन प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध मामले भी दर्ज हुए हैं. बता दें कि प्रशासन लगातार छात्रों को नियमों की जानकारी दे रहे हैं.     

हाई कोर्ट में हो रही है सुनवाई

बता दें कि कर्नाटक सरकार द्वारा जब से एजुकेशन एक्ट लागू किया गया है तब से यह विवाद बढ़ता जा रहा है. इस एक्ट के तहत स्कूलों के पास अपना यूनिफॉर्म सिलेक्ट करने का अधिकार है. इसके बाद कुछ स्कूलों ने हिजाब पहन कर स्कूल में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया. इसके बाद से ही मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. अभी इस मामले की कर्नाटक हाई कोर्ट में सुनवाई हो रही है.