टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमिटी 2023 सत्र की मेजबानी के लिए मुंबई ने जीत हासिल की है. बता दें कि 19 फरवरी को IOC के 139वें सत्र में इसका चुनाव हुआ. इस चुनाव में आईओसी के अगले सत्र की मेजबानी के लिए शहर का चुनाव होना था. इसमें मुंबई को 76 में से 75 वोट मिले. 75 वोट के साथ मुंबई इस चुनाव को जीतकर आईओसी के अगले सेशन का मेजबान बन चुका है. आईओसी की मेजबानी के लिए होटल, वेन्यू, फूड, ट्रांसपोर्ट आदि कई मापदंडों को ध्यान में रखा जाता है.
जियो वर्ल्ड सेंटर में होगा आईओसी सत्र का आयोजन
बता दें कि आईओसी सेशन आईओसी की सदस्यों की एक आम बैठक है. साथ ही यह आईओसी का एक सर्वोच्च अंग भी है. इसका फैसला आखिरी फैसला होता है. 2023 में होने वाले अगले आईओसी सत्र की मेजबानी मुंबई में होगी और इसका आयोजन जियो वर्ल्ड सेंटर में किया जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की सदस्य नीता अंबानी ने इस मौके पर कहा कि इस तरह के प्रतिष्ठित ओलंपिक आयोजन के लिए आज भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करना सम्मान की बात है. उन्होंने कहा कि मैं वास्तव में विश्वास करती हूं कि भारत ओलंपिक आंदोलन को कुछ खास बनाने की कगार पर है. भारत इससे पहले 1983 में नई दिल्ली में IOC सत्र की मेजबानी कर चुका है.
Recent Comments