टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : देश की शांति में सेंध लगाने की कोशिश नाकाम हुई. शनिवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने देश के विभन्न हिस्सों में ताबड़तोड़ छापेमारी की. मिली जानकारी के अनुसार मामला प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों लश्कर–ए-तैयबा (एलईटी), जैश-ए-मोहम्मद (जेएम), हिज्ब-उल के कैडरों की साजिश से जुड़ा है जिसके तहत देश की राजधानी दिल्ली और जम्मू कश्मीर में हिंसक आतंकवादी करतूत को अंजाम देने की योजना थी. NIA ने जम्मू कश्मीर और राजस्थान में कुल आठ जगहों पर छापेमारी की. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस दौरान बड़ी संख्या में आपत्तिजनक डिजिटल डिवाइस, सिम कार्ड और डिजिटल स्टोरेज डिवाइस बरामद किए गए. गौरतलब है कि इस मामले में 28 आरोपियों को पुलिस अब तक गिरफ्तार कर चुकी है.
शांति में सेंध लगाने की साजिश नाकाम, NIA ने जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में की ताबड़तोड़ छापेमारी

Recent Comments