नवादा(NAWADA): शहर के पार नवादा स्थित यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया में एक ग्राहक की पुलिस कर्मियों ने डंडे से पिटाई कर दी. इससे संबंधित वीडियो इंटनरेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिसकर्मियों की इस करतूत की निंदा की जा रही है. घटना सोमवार की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, पार नवादा तकया मोहल्ला निवासी नौशाद मल्लिक का पुत्र शमशाद मल्लिक इंटर पास करने के बाद बैंक में खाता खुलवाने गया था, ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके. बैंक में वह कतार में खड़ा था. तभी बैंक का गार्ड उससे अनावश्यक उलझ गया. जिसके बाद तू-तू, मैं-मैं शुरू हुई. इसी बीच बैंक गार्ड समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने लाठी-डंडे से जमकर पीटना शुरू कर दिया. जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई. बैंक में रहे ग्राहक पुलिसकर्मियों की पिटाई देख स्तब्ध रह गए. सोशल मीडिया पर छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल होने पर लोग इसकी निंदा कर रहे हैं.
क्या कहते हैं बैंक अधिकारी
बैंक प्रबंधक शाहिद ने बताया कि बैंक में एक करोड़ कैश आया था. जिसे अंदर लॉकर में रखा जा रहा था. कैश अंदर रखने के दौरान लड़के को हटने के लिए बोला गया. तब उस लड़के को लगा कि किसी दूसरे ग्राहक को अंदर ले जाया जा रहा है. जिसके बाद वह लड़का गार्ड से उलझ गया. इसके बाद मारपीट शुरू हुई. उन्होंने कहा कि गलतफहमी में ऐसी घटना हुई.
Recent Comments