रांची (RANCHI) : अगर आप राशन कार्ड धारक हैं और आपने अभी तक अपने राशन कार्ड का ई-केवाईसी नहीं कराया है तो जल्द करा लें, क्योंकि दो दिनों में सरकार द्वारा दी गई डेडलाइन खत्म हो रही है. ई-केवाईसी नहीं कराने पर राशन कार्ड से आपका नाम राशन से स्वत: कट जाएगा. बता दें कि ई-केवाईसी कराने की समय सीमा दो दिनों (30 अप्रैल) में खत्म होने वाली है और अब तक सिर्फ 71.04 प्रतिशत राशन कार्डों का ही ई-केवाईसी हो पाया है. अभी भी 28.96 प्रतिशत लाभार्थी परिवार के सदस्य ऐसे हैं जिनका ई-केवाईसी लंबित है. इसमें पीवीटीजी परिवारों के सदस्य भी शामिल हैं.
इधर सभी के राशन कार्ड की ई-केवाईसी हो सके, इसके लिए आज और कल (28-29 अप्रैल) कैंप लगाया गया है. इसके तहत पीडीएस डीलर कार्डधारकों को उनके राशन कार्ड की ई-केवाईसी कराएंगे. ऐसे में अगर किसी कारणवश इस दौरान आपके राशन कार्ड की ई-केवाईसी नहीं हो पाई है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे खुद ही अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी ऑनलाइन कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस 2 ऐप डाउनलोड करने होंगे और कुछ ही मिनटों में आपके राशन कार्ड की ई-केवाईसी हो जाएगी. तो आइए जानते हैं क्या है इसकी प्रक्रिया.
इन तरीकों से करें ऑनलाइन ई-केवाईसी
सबसे पहले आप अपना KYC और आधार Face RD App डालनलोड करें. फिर अपना राज्य चुनें. जिसके बाद आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी, जिसे आपको भरना होगा. जानकारी भरने के बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. इसे भरने के बाद वेरिफिकेशन का ऑप्शन आएगा. आपको आधार कार्ड और बायोमेट्रिक्स को प्रमाणित करने का विकल्प दिया जाएगा. आधार कार्ड और बायोमेट्रिक्स वेरिफिकेशन के लिए आपको आधारफेसआरडी ऐप से अपने आधार कार्ड की फोटो अपलोड करनी होगी. फोटो अपलोड होते ही आपकी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
मेरा राशन 2.0 ऐप से ऐसे करें ई-केवाईसी
सबसे पहले मेरा राशन 2.0 ऐप डाउनलोड करें. इसके बाद ऐप में लॉगइन करें और अपनी जानकारी भरें. लॉगइन करने के बाद राशन कार्ड के ई-केवाईसी का विकल्प चुनें. फिर आधार नंबर डालकर वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करें. आधिकारिक वेबसाइट राशन कार्ड के ई-केवाईसी के लिए आप राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) की आधिकारिक वेबसाइट nfsa.gov.in पर भी जा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर अपना राज्य चुनें. फिर अपना राशन कार्ड और आधार नंबर डालें. आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी डालें. अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करें.
Recent Comments