टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ग्रैमी अवॉर्ड्स के 64वें एडिशन के विजेताओं की घोषणा हो चुकी है. म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए ग्रैमी अवॉर्ड्स सबसे बड़ी शाम होती है. इस बार के ये अवॉर्ड भारत के लिए भी बेहद खास साबित हुए हैं. लास वेगास के एमजीएम ग्रैंड गार्डन एरीना में इन अवॉर्ड में भारत का नाम भी रौशन हुआ है. न्यूयॉर्क में रहने वाली भारतीय-अमेरिकी गायिका फाल्गुनी शाह को ‘ए कलरफुल वर्ल्ड’ के लिए बेस्ट चिल्ड्रेन म्यूजिक एल्बम कैटगरी में ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. फाल्गुनी शाह को ग्रैमी मिलने से पूरे देश को उनपर गर्व है.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
इस ऐलान के बाद अब पीएम मोदी ने सिंगर फाल्गुनी शाह को सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट कर बधाई दी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगर के लिए कहा कि उन्होंने अपनी कला से देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है. ग्रैमी अवॉर्ड फंक्शन समापन के बाद पीएम मोदी ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में पीएम मोदी ने भारत मूल की इंडियन अमेरिकन सिंगर फाल्गुनी को मुबारकबाद दी. पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में कहा- ‘मुबारक हो फाल्गुनी शाह आपको बेस्ट चिल्ड्रन म्यूजिक एलबम के लिए ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. आपको आपके भविष्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं.’
Recent Comments