छपरा (CHHAPRA)- बुधवार सुबह छपरा मण्डल कारा में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई हुई. सघन छापेमारी के लिए सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल के साथ मण्डल कारा में अधिकारियों ने  अहले सुबह प्रवेश किया. छापेमारी के बारे में अब तक अधिकारिक सूचना नहीं दी गई है. पर सूत्रों के हवाले मिली जानकारी के अनुसार कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं.

रुटीन छापेमारी से अधिक की कार्रवाई !

सुबह 4 बजकर 20 मिनट में पुलिस जेल परिसर में दाखिल हुई. भगवान बाजार थाना सहित लगभग दस थाना की पुलिस जिला के वरीय पुलिस पदाधिकारियों का जमावड़ा देखने को मिला जो थोड़ी देर में मण्डल कारा में प्रवेश कर गया. छापेमारी डीएम और एसपी के नेतृत्व में हुई. जेल के कैदी वार्ड और जेल परिसर की तलाशी की गई.  हालांकि अभी किसी अधिकारी पदाधिकारी ने छापेमारी को लेकर कुछ नहीं कहा है, लेकिन पुलिस बल की संख्या और तैयारी को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यह कार्रवाई रूटीन छापेमारी से बढ़कर है. सूत्रों के हवाले मिली जानकारी के अनुसार रेड में चाकू, मोबाइल, सिम आदि मिले.