टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबया राजपक्षे ने मंगलवार देर रात अपने  राष्ट्र पर तत्काल प्रभाव से आपातकाल की स्थिति को रद्द कर दिया.  एक राज सूचना-पत्र ,संख्या 2274/10 में, राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने आपातकालीन नियम अध्यादेश को वापस ले लिया है, जिसने सुरक्षा बलों को देश में किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए व्यापक अधिकार दिए  गए हैं.

गोतबया नहीं देंगे इस्तीफा

मुख्य सरकारी सचेतक और राजमार्ग मंत्री जॉन्सटन फर्नांडो ने बुधवार को जोर देते हुए कहा कि राजपक्षे परिवार के खिलाफ जनता के गुस्से के बावजूद, राष्ट्रपति गोतबया इस्तीफा नहीं देंगे.  उन्होंने कहा कि “क्या मैं आपको याद दिला सकता हूं कि 6.9 मिलियन लोगों ने राष्ट्रपति के लिए मतदान किया था और एक सरकार के तौर पर हम साफ कह रहे हैं कि राष्ट्रपति किसी भी सूरत में इस्तीफा नहीं देंगे, हम इसका सामना करेंगे. ”

राष्ट्रपति राजपक्षे ने 1 अप्रैल को देश में सबसे खराब आर्थिक संकट पर विरोध प्रदर्शन के बीच आपातकाल की घोषणा की थी, जिसमें हजारों लोग राष्ट्रपति के निजी आवास के बाहर उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे.

रिपोर्ट : अशु शुक्ला, रांची