सीवान (SIWAN) : राजद से एमएलसी उम्मीदवार विनोद जयसवाल की जीत के बाद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी सह राजद नेत्री हेना शहाब ने उन्हें जीत की बधाई दी. वहीं जब मीडिया ने हेना शहाब से सींवान छोड़ देने वाली बात की चर्चा की तो उन्होंने सीवान की जनता समेत तमाम बड़े लोगो से अपील के साथ-साथ दुआ करने की बात कही. उन्होंने कहा कि आप लोग दुआ करें कि ओसामा इस झूठे मुकदमे से बाहर आये और सीवान की जनता की सेवा करे. बातों-बातों में हेना शहाब पूर्व सांसद की बीती बातों को याद करते हुए रोने लगी. उन्होंने कहा कि जब शहाब जिंदा थे तो उन्हें फंसाया गया और हमारी मांग छीन ली गई. अब हमारे बेटे को फंसाया जा रहा हैं. अगर ऐसा होगा तो मै सीवान किसके भरोसे रहूंगी. इतना कहते ही वो रोने लगी.