पटना (PATNA) : बिहार सरकार के उद्योग मंत्रालय द्वारा पटना के पाटलिपुत्र एग्जॉटिका में बुधवार को सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन के द्वारा सिल्क मार्क एग्जीबिशन का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर  सैयद शाहनवाज हुसैन ने बताया कि सिल्क मार्क ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया केंद्रीय रेशम बोर्ड वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार और हथकरघा एवं रेशम उत्पादन निदेशालय के संयुक्त तत्वाधान में सिल्क मार्क एग्जीबिशन का आयोजन किया गया. बिहार में सिल्क एग्जीबिशन लगाकर रेशम बोर्ड और वस्त्र से संबंधित उद्योग को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से एग्जीबिशन लगाया गया है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में उद्योग के क्षेत्र में लगातार बढ़ावा के लिए कई जगहों पर इस तरह के एग्जीबिशन एवं उद्योग केंद्र लगाए जा रहे हैं ताकि समाज के लोगों को रोजगार मुहैया हो सके.