रांची (RANCHI) :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सतर्कता बरतने का सुझाव दिया है. प्रधानमंत्री ने राज्यों को अलर्ट करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य के बीच समन्वय होना चाहिए.

सैंपल जांच के काम में आनी चाहिए तेजी

देश में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. इस वर्चुअल बैठक में झारखंड की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल नहीं हो सके. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता इसमें शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सैंपल जांच के काम में तेजी आनी चाहिए. गंभीर किस्म के केस की आरटीपीसीआर जांच होनी चाहिए. टीकाकरण अभियान में तेजी लाने का भी उन्होंने निर्देश दिया. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने पेट्रोलियम पदार्थों पर राज्यों से टैक्स कम कर आम जनता को राहत देने को कहा.