आरा (AARA) : भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौंरा गांव में बुधवार की देर रात शादी का माहौल लड़ाई-झगड़े में तब्दील हो गया. लड़की पक्ष ने लड़के पक्ष की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. जिससे दूल्हा, उसके पिता समते कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दूल्हा समेत चार का इलाज आरा सदर अस्पताल में हो रहा है. वहीं दो अन्य बारातियों का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है.
यह है मामला
दूल्हा के पिता तारकेश्वर नाथ गोस्वामी ने बताया कि शादी समारोह के दौरान जब गुरहथी की रस्म हो रही थी, तभी लड़की पक्ष वालों के तरफ से आए गांव के ही कुछ युवकों द्वारा बारातियों में आई लड़कियों पर कमेंट पास किया जाने लगा. इसको लेकर उनके बीच तीखी नोकझोंक हुई. देखते ही देखते बात बहुत बढ़ गई. इसके बाद लड़की के पिता, भाई व उनके पक्ष वालों द्वारा बरातियों की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी गई. जिससे दूल्हा समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. दूल्हा के पिता तारकेश्वर नाथ गोस्वामी ने लड़की वालों पर मारपीट करने और उनके पॉकेट में रहे कुछ रुपए छीनने का भी आरोप लगाया है.
Recent Comments