दिल्ली (DELHI) सांसद व कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को बिना नाम लिए बीजेपी पर जमकर निशाना साधते दिखे. मौका था महर्षि वाल्मीकि की जयंती का. इस मौके पर नई दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राहुल गांधी बोल रहे थे.

राहुल गांधी ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि का संदेश देश और समाज में भाईचारा फैलाने का है. जबकि आज पूरे देश में दलित और कमजोर वर्ग के लोगों पर आक्रमण किया जा रहा है. उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. उनको मारा -पीटा  जा रहा है. दबाया जा रहा है. वहीं चुनिंदा दस-पंद्रह लोग देश को चला रहे हैं.

बिना बीजेपी का नाम लिए राहुल गांधी ने कहा कि वे जितना देश को तोड़ेंगे, हम उतना ही देश को जोड़ेंगे. जितना वे नफरत फैलाएंगे, हम उतना ही प्यार और भाईचारे की बात करेंगे. कहा कि महर्षि वाल्मीकि के बताए रास्ते पर ही हमारी पार्टी चलेगी.


रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )