टीएनपी डेस्क (TNP DESK) अपने देश में सोने की खरीद को लेकर सहज लगाव है. खास कर त्यौहारों के मौके पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है.  लेकिन कोरोना के कारण आई परिस्थितियों और कमरतोड़ महंगाई की वजह से सोना खरीदना कई बार मुश्किल सा लगता. आइए इसबार आपकी इस मुश्किल को करें आसान. शायद आप विश्वास नहीं करें, पर महज एक रुपए से भी आप सोना यहां खरीद सकते हैं.  जी हां,  एक बेहतर विकल्प डिजिटल गोल्ड के रूप में है जिसमें छोटी राशि से भी निवेश किया जा सकता है.

क्या है डिजिटल गोल्ड

डिजिटल तरीके से शुद्ध यानि 24 कैरेट सोना सुविधाजनक राशि में खरीदी जा सकती है.  अपने यहां बुरे वक्त में सोना काम आता है  की सोच है तो बता दें कि डिजिटल गोल्ड को हम जब चाहे बेच भी सकते हैं.  वह भी घर बैठे.  इसके रखरखाव में भी अधिक परेशानी नहीं, चोरी-डकैती का डर नहीं.  सबसे बड़ी बात, हम जब चाहे इस सोना को ज्वैलरी, सिक्के या बिस्किट के फार्म में प्राप्त कर सकते हैं. यानि नन्हीं सी बेटी के लिए छोटी छोटी राशि डिजिटल गोल्ड के रूप में निवेश करती हैं तो इसकी शादी तक उसे जेवरों में सजे देखने का आपका सपना आसानी से पूरा हो सकता है. 

महज एक रुपए में घर बैठे निवेश

कोरोना के दौर में पेटीएम(Paytm), गुगल पे (Google) और फोन पे (Phonepe) के जरिए सब्जी से राशन तक की खूब खरीदारी की होगी. अब धनिया-पुदीना से भी कम पैसे लगा कर इन डिजिटल माध्यमों से सोने की खरीदारी करें. पेटीएम(Paytm) और गुगल पे (Google) ने MMTC – PAMP के साथ डील की है तो SAFEGOLD की डील फोन पे (Phonepe) से हुई है. आइए जानते हैं कि अपने स्मार्ट फोन से कैसे घर बैठे खरीदें सोना-

 

जी पे या गुगल पे से खरीदारी

  • जी पे या गुगल पे एप ओपन कीजिए. अब बिजनेस सेक्शन में “गोल्ड वॉल्ट” आइकन पर क्लिक करें.   अब इसके बाद गोल्ड खरीदने का आप्शन दिखाएगा, जिसपर आपको क्लिक करना है.
  •  अब जितनी राशि की खरीदारी करनी है, वह अमाउंट उसमें इंटर करें. इसे इंटर करते ही यह शो हो जाएगा कि अमाउंट से आपको कितना गोल्ड मिलना है. बता दें कि इस राशि में सभी प्रकार की टैक्स/ जीएसटी शामिल रहता है.
  • अब राइट के निशान पर क्लिक कर प्रॉसिड टू पे कर दें. जैसे दूसरी किसी खरीदारी में ट्रांजेक्शन आपके गूगल पे ये जुड़े बैंक एकाउंट से होता है, वैसे ही यहां भी होगा. अब खरीदा गया सोना आपके वॉल्ट में एड हो जाएगा.
  •  इसी तरीके से आप वाल्ट के सोने को बेच भी सकते हैं. इसके लिए बस बाय के ऑप्शन की जगह सेल आप्शन पर क्लिक करना होगा. फिर अमाउंट की जगह गोल्ड की मात्रा यानि क्वांटिटी डालनी होगी. यहां शो हो जाएगा कि कितने अमाउंट का गोल्ड आप बेच रहे हैं. अब राइट के निशान पर क्लिक कीजिए, सोना बिक जाएगा.

फोन पे (Phonepe) से खरीदारी

  • फोनपे एप ओपन कर माईमनी पर क्लिक कीजिए. अब इंवेस्टमेंट सेगमेंट में गोल्ड पर क्लिक कीजिए. इसके बाद आपके पास विकल्प आएगा गोल्ड प्रोवाइडर का- MMTC – PAMP या SAFEGOLD. इसमें से किसी एक पर क्लिक करें. अब गोल्ड का प्राइस शो होगा. आप अमाउंट या गोल्ड की मात्रा के आधार पर खरीदारी कर सकते हैं. इसके बाद प्रोसीड टू पेमेंट पर क्लिक कर पेमेंट के ऑप्शन में वॉलेट, यूपीआई, डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर क्लिक करें. इसके बाद पैसे पे कर अपना गोल्ड प्राप्त करें.
  • बेचने के लिए माई मनी पर क्लिक कर गोल्ड सेक्शन में जाना होगा. फिर जिससे खरीदी की है, गोल्ड प्रोवाइडर में उस पर क्लिक करें. अब जितनी राशि या मात्रा का सोना बेचना है, यह सेलेक्ट कर सेल पर क्लिक करें.  अमाउंट आपके बैंक में पहुंच जाएगा.