दिल्ली (DELHI ) - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में वैक्सीनेशन अभियान पर बात की.देश में अभी तक 100 करोड़ से ज्यादा डोज़ लगाया जा चूका है.पीएम ने देशवासियों को लक्ष्य हासिल करने पर बधाइयां दी है."100 करोड़ वैक्सीन डोज़  के बाद देश नए उत्साह,नई ऊर्जा से आएगी बढ़ रहा है.वैक्सीन कार्यक्रम की सफलता भारत के सामर्थ्य को दिखाती है.

सबको वैक्सीन -मुफ्त वैक्सीन 

मैं अपने देश के लोगों की क्षमताओं से भलीभांति परिचित हूं. मैं जनता था कि हमारे हेल्थकेयर  वर्कर देशवासियों के टीकाकरण में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे." साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि लाखों हेल्थकेयर के परिश्रम से ही भारत 100  करोड़ वैक्सीन डोज़ का पड़ाव पार कर सका है. मैं उस भारतवासी का आभार व्यक्त करता हूं,जिसने "सबको  वैक्सीन  -मुफ्त वैक्सीन " अभियान को लम्बी ऊंचाई दी है.


रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )