टीएनपी डेस्क: हल्की आंधी आयी, एक चिंगारी उड़ी और पांच घर जलकर स्वाहा हो गए. यह घटना पलामू जिले के हैदरनगर थाना के मोकहर कला पंचायत के हेमजा गांव की है. बताया जाता है कि शनिवार की रात को एक चिंगारी में पांच लोगों के आशियाने उजड़ गए. बताया जाता है कि शनिवार की रात करीब पौने 12 बजे हल्की आंधी आयी थी. इसी आंधी में कहीं से एक चिंगारी उड़कर आयी और एक घर में आग पकड़ ली. इसके बाद आग की लपटें आसपास के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते पांच लोगों के घर जल गए. इस दौरान घर के बाहर बंधे चार मवेशियों के झुलसने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसकी सूचना गांव के लोगों ने अग्निशमन विभाग को दी.सूचना के करीब ढाई से तीन घंटे के बाद दमकल पहुंची, तबतक सबकुछ जलकर स्वाहा हो गया था.
पलामू: हल्की आंधी आयी, एक चिंगारी उड़ी और पांच घर जलकर हो गए राख, मवेशियों की भी झुलसकर मौत
आंधी आयी, एक चिंगारी उड़ी और पांच घर जलकर स्वाहा हो गए. यह घटना पलामू जिले के हैदरनगर थाना के मोकहर कला पंचायत के हेमजा गांव की है.

Recent Comments