सरायकेला(SARAIKELA):सरायकेला खरसावां के नीमडीह थाना क्षेत्र के झिमड़ी पंचायत के कूमडीह गांव में कर्फ्यू लग गया है आपको बतायें कि 26 अप्रैल को यहां दो समुदाय के बीच झड़प हो गया था जिसके बाद काफी बवाल मचा था.इसके बाद पुलिस प्रशासन की ओर से काफी मशक्कत के बाद गांव में स्थिति को संभाला गया.वही बवाल होने की आशंका को देखते हुए आज कर्फ्यू लगाया गया है.
15 मजिस्ट्रेट की हुई तैनाती
जहाँ पुलिस बल के साथ जिला प्रशासन ने गांव में 15 मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए है.सभी मजिस्ट्रेट की शिफ्ट वाइज ड्यूटी लगाई गई है.इसके अलावा, कूमडीह के प्रवेश मार्ग पर भी जांच अभियान शुरू है.हर आने जाने वाले पर नजर रखी जा रही है.प्रशसन की माने तो यहाँ हालात अभी भी सामान्य है.
Recent Comments