धनबाद(DHANBAD): "गैंग्स ऑफ़ जामताड़ा" से छिटककर पूरे देश में फैले साइबर अपराधी लगातार चुनौती बनते जा रहे है.  विश्वस्त  सूत्रों के अनुसार स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड(सेल ) के अध्यक्ष के नाम का उपयोग कर साइबर अपराधियों ने ठगी का प्रयास शुरू किया है.  इसकी सूचना जब बोकारो इस्पात लिमिटेड प्रबंधन को हुई तो मैनेजमेंट ने सभी इकाइयों को सचेत कर दिया है.  अधिकारी, कर्मचारी और वेंडर को सचेत किया गया है कि अध्यक्ष के नाम से आने वाले किसी भी व्हाट्सएप कॉल या मैसेज से सावधान रहे. 

 सूत्र बताते हैं कि बोकारो स्टील लिमिटेड मैनेजमेंट ने  उन लोगों के  मोबाइल नंबर सार्वजनिक कर दिए हैं, जो इस फर्जीवाड़े में शामिल होकर ठगी की कोशिश कर रहे है.  बताया जाता है कि साइबर अपराधियों ने सेल के अध्यक्ष अमरेंदु  प्रकाश की फोटो का इस्तेमाल अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल पर किया है.  जिससे  लोगों को आसानी से झांसे  में लिया जा सके.  

सूत्र बताते हैं कि इसका खुलासा तब हुआ ,जब दो लोगों को अध्यक्ष से उनके नंबर पर बात करने को कहा गया.  मैसेज में अध्यक्ष का फोटो भी था.  घटना की गंभीरता को देखते हुए विजिलेंस और इंटेलिजेंस टीम मामले की जांच शुरू कर दी है.  इसके पहले भी साइबर अपराधियों ने झारखंड के कई बड़े अधिकारियों के नाम से फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाया था.  पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी कर रही है, लेकिन साइबर अपराधी अपना तरीका बदल- बदल कर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे है.

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो