चतरा (CHATRA) : ट्यूशन पढ़ने निकले छात्र सत्यम साहू का शव सात दिन बाद धमनिया स्थित एक पानी भरे पत्थर खदान में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक के परिजनों ने प्रेम-प्रसंग के कारण उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई है. जानकारी के अनुसार, रक्सी गांव निवासी सत्यम साहू 30 अक्टूबर की शाम ट्यूशन के लिए घर से निकले थे. इसके बाद वह घर नहीं लौटे. परिजनों ने 31 अक्टूबर को चतरा थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बावजूद पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.
गुरुवार को सदर थाना क्षेत्र के धमनिया स्थित एक पत्थर खदान के गहरे पानी भरे गड्ढे में सत्यम का शव तैरता हुआ मिला. शव की हालत क्षत-विक्षत थी. शव बरामद होते ही ग्रामीणों और परिजनों में आक्रोश फैल गया. उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चतरा–चौपारण मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. मृतक के मामा श्रवण साव ने आरोप लगाया कि प्रेम-प्रसंग के कारण सत्यम की हत्या कर शव को खदान में फेंक दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ संदीप कुमार सुमन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को दोषियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम हटवाकर स्थिति सामान्य की गई.

Recent Comments