मोतिहारी(MOTIHARI): ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूर्वी चंपारण जिले से लगनेवाले नेपाल सीमावर्ती इलाकों की सभी सीमाएं पर एसएसबी, बिहार पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसी के द्वारा विशेष चौकसी बढ़ाई गई है. पूर्वी चंपारण जिले के भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के रक्सौल बीरगंज मार्ग में मैत्री पुल के पास से चार चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार चीनी नागरिक में एक महिला भी शामिल है.
एक सप्ताह से काठमांडू में रह रहे थे सभी
गिरफ्तार चारों चीनी नागरिकों से पूछताछ के एक बाद एक सप्ताह से काठमांडू रहने की बात सामने आ रही है. वहीं नेपाल के रास्ते बुधवार को भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश करते देख एसएसबी के द्वारा रोक कर पूछताछ किया गया जिसके बाद बिना वीजा के चाइनीज नागरिक के द्वारा भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश करते गिरफ्तार कर लिया गया है.
बार-बार बयान बदल रही है महिला
हालांकि गिरफ्तार चीनी महिला महिला से पूछताछ में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है गिरफ्तार महिला अपना बयान बार-बार बदल रही है. कभी वह नेपाल की निवासी बता रही है तो कभी चीन की बता रही है. वहीं गिरफ्तार चीनी महिला नेपाली, हिंदी,अंग्रेजी और चीनी भाषा फराटेदार बोल रही है. महिला के पास से कई पाकिस्तानी नंबर भी मिले है. जिस कारण भारतीय सुरक्षा एजेंसी गिरफ्तार चीनी महिला का संबंध पाकिस्तान से होने की कयास लगा रही है.
पढ़ें क्या कह रही है पुलिस
मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने जानकारी देते हुए बातया कि भारत और पाकिस्तान की बढ़ते तनाव को लेकर पुर्वी चंपारण जिला के सभी सीमा पर कड़ी नजर रखी जा रही है. प्रत्येक आने जाने वाले कि पहचान पत्र और समानों की तलाशी ली जा रही है.वही एसएसबी को सीमा पर अलर्ट मूड में है,24 घंटा निगरानी की जा रही है.इसी कड़ी में नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में चार चीनी नगरी को रक्सौल के मैत्री पुल फारूक सब के द्वारा पूछताछ की गई है.इसके बाद चारों चीनी नागरिक को भारतीय सीमा में अवैध रूप से प्रवेश करने को लेकर गिरफ्तार कर लिया गया है. वही गिरफ्तार चीनी नागरिकों से पूछताछ की जा रही है क्यों भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था?वही एसएसबी के द्वारा हरैया थाना को चारों चीनी नागरिक को सौंप दिया है. जिस मामले में हरिया थाना के द्वारा प्राथमिक की दर्ज कर आगरा तक कार्रवाई में जुट गई है.SSB और मोतिहारी पुलिस ने 4 चाइनीज नागरिकों को बिना वीजा के अवैध रूप से भारत में घुसते हुए गिरफ्तार किया. प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई जारी है.
Recent Comments