टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए पंजाब और राजस्थान को हाई अलर्ट पर रखा गया है. दोनों राज्यों ने सख्त कदम उठाते हुए पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. इसके साथ ही सीमावर्ती जिलों में सभी स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए हैं.

पंजाब डीजीपी कार्यालय ने जारी किया आदेश

पंजाब डीजीपी कार्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रशासनिक कारणों से पंजाब पुलिस के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों की छुट्टियां 7 मई से रद्द कर दी गई हैं. आदेश में कहा गया है कि छुट्टियां केवल विशेष परिस्थितियों में ही सक्षम अधिकारी की मंजूरी से दी जाएं.

राजस्थान के इन जिलों में स्कूल किए गए बंद

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच एहतियात के तौर पर राजस्थान के चार सीमावर्ती जिलों श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर में सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. इन चारों जिलों के प्रशासन ने किसी भी संभावित आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयारी कर ली है. वहीं 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद बढ़ते तनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द करने के निर्देश दिए हैं.

गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले कर उन्हें नष्ट कर दिया है. इसके बाद से बौखलाया पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी कर रहा है. इसे देखते हुए पड़ोसी देश के साथ सीमा साझा करने वाले पंजाब और राजस्थान की सरकारें अलर्ट मोड में आ गई हैं.