पटना(PATNA): बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई.लेकिन सीट बटवारे का फॉर्मूला अब तक तय नहीं हो पाया.NDA ने थोड़ा तस्वीर साफ़ की लेकिन इंडिया में खींच तान चल रहा है.देर शाम तक दिल्ली में बैठक हुई.फिर भी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया इस बीच ही राज्य सभा सांसद मनोज झा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर दोहा पोस्ट किया.जिससे बिहार में राजनीती को और भी बढ़ा दिया.अब कयास लगने लगे क्या अब बात करने की कोई जगह नहीं बची.आखिर इसके मायने क्या निकाले जाने चाहिए.
मनोज झा ने लिखा "रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो छिटकाय
टूटे से फिर न मिले, मिले गाँठ परिजाय
हर अवसर के लिए प्रासंगिक...
जय हिन्द" अब इस पोस्ट के बाद से सवाल खड़ा होने लगा कि आखिर कौन छिटकने की कोशिश कर रहा है.कहीं कांग्रेस के साथ तो सीट बटवारे पर पेंच नहीं फंस गया.
अब समझिये कांग्रेस और राजद में तकरार कहा शुरू हुई.गठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हुआ.लेकिन वह कांग्रेस को मंज़ूर नहीं हुआ.यही वजह है कि फिर तेजस्वी के साथ गठबंधन के सभी नेता दिल्ली गए.बैठक हुई लेकिन इसके बाद भी कोई निर्णय पर नहीं पहुंच सकी.इस बीच पोस्ट कर इशारा किसके तरफ है यह तो करीब करीब साफ़ है.
अब यह भी जान लीजिये की मामला क्या है.कांग्रेस को राजद बिहार में 50 सीट से ज्यादा देने के मूड में नहीं है.वजह है कि पिछले चुनाव में 70 सीट पर लड़ कर 25पर ही सफल होना.यह गलती तेजस्वी इस बार करने के मूड में नहीं है.वह 50 पर ही अड़े हुए है.पिछले चुनाव के पर्फॉर्मन्स को याद करा रहे है.
लेकिन इस पुरे मामले में कोई भी खुल कर कोई बोलने से परहेज कर रहा है.जब तेजस्वी यादव दिल्ली से वापस आये और मीडिया के सामने अपने बयान को दिया.उसमे उन्होंने कहा कि जल्द ही सीट बटवारे पर फैसला हो जायेगा.मीडिया के सामने घोषणा की जाएगी.
वहीं दूसरे तरफ देखे तो लालू प्रसाद यादव राजद प्रत्याशियों को सेम्बल भी देना शुरू कर दिया है.कई उम्मीदवारों को सेमबल सौप दिया गया.जबकि अभी सीट बटवारे पर इधर कुछ फैसला ही नहीं हुआ है

Recent Comments