दिल्ली ( DELHI) - कोरोना महामारी की वजह से दो साल बाद अमरनाथ यात्रा फिर से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है. इस बार बड़ी संख्या में तीर्थयात्री बर्फानी बाबा के दर्शन करने जाने वाले हैं. जानकारी के अनुसार यात्रा शुरू होने से पहले खाने की कई चीजों पर पाबंदियां लगा दी गई हैं. इस साल अमरनाथ यात्रा के दौरान भोजनालयों में जंक फूड, चिप्स, स्वीट डिश, समोसे जैसे खाने के सामान यात्रियों को नहीं मिलेंगे. इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
श्राइन बोर्ड की तरफ से इन चीजों को बैन कर दिया गया है. दूसरी तरफ अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां अंतिम चरण में है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. पारा मिलिट्री फोर्स तैनात किए जा रहे हैं.खुफिया तंत्र को मजबूत किया जा रहा है.
श्राइन बोर्ड की तरफ से सभी लंगर कमिटियों को पत्र भेजा गया है. पत्र में कहा गया है कि यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को हरी सब्जियां, सलाद, मक्के की रोटी, सादी दाल,सलाद, लो फैट दूध और दही जैसा पौष्टिक भोजन ही दिया जाए. बोर्ड ने इस फैसले से पहले हेल्थ एक्सपर्ट्स की राय भी जानी है.
एक्सपर्ट का मानना है कि यात्रियों के स्वास्थ्य की भलाई के लिए पौष्टिक भोजन बेहद जरूरी है. पौष्टिक भोजन से शरीर में ऊर्जा मिलेगी. श्राइन बोर्ड के अनुमान के अनुसार इस साल 7 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं.
अमरनाथ यात्रा : रास्ते में नहीं मिलेगा चिप्स और समोसा, जंक फूड पर पाबंदी

Recent Comments