टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एक समय था जब आपको अपना टैलेंट दिखाने के लिए किसी दूसरे पर निर्भर होना पड़ता था क्योंकि आपके पास प्लेटफॉर्म नहीं होता था जिस पर खड़े होकर आप अपने टैलेंट को दुनिया के सामने रख सकें लेकिन सोशल मीडिया के इस जमाने में आपको संघर्ष करने की कोई जरूरी नहीं है क्योंकि अगर आपके पास टैलेंट है और एक स्मार्टफोन है तो फिर आप घर बैठे भी दुनिया दुनिया के सामने अपने हुनर को दिखा सकते है सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक लड़का माइक में नहीं बल्कि पाइप से गाना गाकर लोगों का दिल जीत रहा है.
पाइप वाले सिंगर का वीडियो मचा रहा है धमाल
कहा जाता है अगर आपके पास टैलेंट है तो वह दुनिया के सामने जरूर आता है कभी भी आपकी हुनर में कोई सुविधा बाधा नहीं बनती है. वायरल वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है जहां माइक नहीं होने पर भी एक युवक ने इतना सुरीला गाना गाया कि वह सोशल मीडिया पर छा गया उसका वीडियो अब काफी धमाल मचा रहा है.
अच्छी आवाज के साथ जुगाड़ू भी है युवक
वीडियो में आपका एक साधारण सा लड़का दिखेगा जिस तरह से से वह गा रहा है वह काफी साधारण है. लेकिन जिस तरह से वह गाना गा रहा है वह काफ़ी असाधारण हैक्योंकि वह माइक में नहीं बल्की पाइप में गाना गा रहा है.वह भी इतना सुरीला कि आपको विश्वास नहीं होगा,कि वह माइक से आवाज नहीं निकल रही है बल्की एक पाइप से निकल रही है.लड़के के इस टैलेंट को देखकर लोग उसकी काफी ज्यादा तारीफ कर रहे है. और उसके वीडियो को काफी ज्यादा लाइक शेयर और कमेंट भी कर रहे है.वीडियो को लोगों ने इतना ज्यादा पसंद किया कि लड़के ने अपना नाम पाइप सिंगर हाय रख लिया है.
वीडियो वायरल होते ही काम ने अपना नाम पाइप सिंगर रखा
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर pipe_singer नाम की आईडी से शेयर किया गया है.अब तक वीडियो को मिलियन व्यूज मिल चुके है. वही लोग काफी ज्यादा लाइक कर रहे है.एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुआ लिखा, इस बंदे को किसी माइक की जरूरत नहीं, ये तो खुद एक जादूगर है’, तो एक दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ‘अब तो सिंगर्स को पाइप वाला सेटअप ही अपनाना चाहिए, आवाज साफ और दिल छू लेने वाली आती है’. वहीं, कई यूजर्स ने इसे ‘टैलेंट विद जुगाड़’ बताया है

Recent Comments