टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, प्रसिद्ध बलूच लेखक और कार्यकर्ता मीर यार बलूच ने बलूचिस्तान की आज़ादी का ऐलान किया है. उन्होंने भारत सरकार से नई दिल्ली में बलूच दूतावास (Baloch Embassy) खोलने की अनुमति मांगी है. बलूच लोगों के अधिकारों के लिए अपनी सक्रियता के लिए जाने जाने वाले मीर यार बलूच ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह घोषणा साझा की है. इसके साथ ही उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से बलूचिस्तान में शांति सेना भेजने और क्षेत्र से पाकिस्तानी सेना को हटाने का अनुरोध किया है.

मीर यार बलूच ने एक्स पर पोस्ट किया, "आतंकवादी पाकिस्तान का पतन निकट है, इसलिए जल्द ही संभावित घोषणा की उम्मीद है. हमने अपनी स्वतंत्रता का दावा किया है और हम भारत से अनुरोध करते हैं कि वह दिल्ली में बलूचिस्तान के आधिकारिक कार्यालय और दूतावास की अनुमति दे."

 

यूएन से मान्यता की मांग की

मीर यार बलूच ने संयुक्त राष्ट्र को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वह बलूचिस्तान लोकतांत्रिक गणराज्य की स्वतंत्रता को मान्यता दे और मान्यता के लिए अपना समर्थन देने के लिए सभी यूएन सदस्यों की बैठक बुलाए. उन्होंने यह भी मांग की कि मुद्रा और पासपोर्ट छपाई के लिए अरबों डॉलर जारी किए जाएं.

मीर यार बलूच ने आगे लिखा कि हम संयुक्त राष्ट्र से आग्रह करते हैं कि वह बलूचिस्तान में अपना शांति मिशन भेजे और पाकिस्तानी कब्जे वाली सेना से बलूचिस्तान के इलाकों, हवाई क्षेत्र और समुद्र को खाली करने और सभी हथियार और संपत्ति बलूचिस्तान में छोड़ने के लिए कहे.