TNPDESK(टीएनपीडेस्क)  भारत ने  पाकिस्तान को और बड़ा झटका दे दिया है.  चिनाब नदी पर बने बगलिहार बांध से जल प्रवाह को रोक दिया.  साथ ही अब झेलम की सहायक नदी कृष्णगंगा डैम पर भी पानी रोकने की तैयारी की जा रही है.  जिससे अब पाकिस्तान प्यासा मर जाएगा. यह ऐसी चोट है जिसकी आवाज भी नहीं होगी और गहरा जख्म दे जाएगा. पानी बंद होने से खेती से लेकर बिजली और अन्य सेक्टर पर बड़ा असर देखने को मिलेगा.    

बता दे की बगलिहार डैम और कृष्णगंगा डैम  से पानी पाकिस्तान जाता है. जिसे रोकने का कदम अब भारत सरकार ने उठाया है.   भारत में दशकों पुराने सिंधु जल संधि के निलंबन के बाद यह सबसे बड़ा  निर्णय लिया गया है.  भारत और पाकिस्तान साल 1960 में विश्व बैंक की मध्यस्थता से सिंधु नदी पर प्रणाली के जल बंटवारे पर एक संधि हुई थी. लेकिन अब आतंकी हमले के बाद भारत उससे सब रिश्ते तोड़ रहा है.

जिस तरह से पहलगाम में 28 निर्दोष लोगों की आतंकवादियों ने हत्या की है.  इसके बाद लगातार एक-एक कर कई कड़े निर्णय भारत सरकार ले रही है.  पहले सिंधु नदी से पानी रोक दिया तो उसके बाद अब झेलम  और कृष्ण गंगा के पानी को बंद करने की दिशा में आगे बढ़ी है.