टीएनपी डेस्क - अफ्रीकी देश से एक बहुत बड़ी खबर आई है जहां एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है. जिसमें 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. मारे गए लोगों में अधिकांश सैनिक बताए गए हैं. आतंकी आतंकियों ने सैन्य अड्डों को निशाना बनाया. जानकारी के अनुसार इस हमले की जिम्मेदारी अलकायदा से से जुड़े संगठन जमात-नस्र-अल-इस्लाम-वल मुस्लिमीन ने ली है. यह हमला बुरकीना फासो में हुआ है.
जानिए इस हमले के बारे में विस्तार से
जानकारी के अनुसार बुरकीना फासो के उत्तरी इलाके में हुआ है. प्रमुख शहर डजीबो और उसके आसपास के इलाके में हुआ है. यह इस्लामी संगठन है. आतंकियों ने शहर के एंट्री रूट पर कब्जा किया फिर सुरक्षाबलों के ठिकानों पर हमला किया। कई सरकारी प्रतिष्ठान पर भी हमले किए गए. प्रत्यक्ष सदस्यों के अनुसार आतंकियों ने बड़े ही सुनियोजित तरीके से शहर को घेर कर हमला किया. यह हमला घंटों जारी रहा. इस दौरान सेना की ओर से हवाई समर्थन नहीं मिल पाया और इस स्थिति भयानक हो गई. सुरक्षा मामलों के विशेषज्ञ वसीम नज़र ने कहा कि जे एन आई एम की गतिविधि तेजी से बढ़ती जा रही है और अब यह आतंक फैलाना शुरू कर दिया है. मालूम हो की बुरकीना फासो में 2022 में दो बार सैनिक तख्तापलट हुआ था तब से यहां की सत्ता सैन्य जुंटा के हाथ में है. इधर यह भी खबर आई है कि नागरिकों को हथियार देकर उन्हें मिलीसिया बनाया गया है लेकिन इससे हालात और बिगाड़ सकते हैं.
Recent Comments