रांची(RANCHI): झारखण्ड में सोमवार की सुबह अचानक एक खबर सामने आई.खबर थी पूर्व विधायक प्रत्याशी और कुख्यात सूर्या हासदा के एनकाउंटर की.ऐसे में कई तस्वीर भी सामने आने लगी है.जिससे यह साबित होने लगा की कुख्यात होने के बावजूद सूर्या का रसूख कितना था.चार बार विधानसभा का चुनाव लड़ा वह भी निर्दलीय नहीं बल्कि तीन  बार क्षेत्रीय दल और एक बार राष्ट्रीय स्तर की पार्टी ने टिकट दिया.लेकिन हर बार उसे जनता ने नकार दिया.इस खबर में आपको बताएँगे की कौन है सूर्या हासदा और कितने मुकदमो में वांटेड था.सूर्या हासदा ललमटिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है.  

शुरू से ही आपराधिक वारदात में शामिल रहा है.हत्या लूट और अन्य 12 से अधिक मामलों में दोषी भी ठहराया जा चुका है.वहीं अलग अलग थाना में गंभीर धारा  30 से अधिक केस दर्ज है.एक केस के मामले में देवघर से  इसे  रविवार को हिरासत में लिया.जिसके बाद पूछताछ शुरू हुई.लेकिन बताया जा रहा है कि पूछताछ में सूर्या से जो बात निकली उसके बाद उसे कस्टडी में लेकर हथियार बरामद करने के लिए  ललमटिया थाना क्षेत्र के उस जगह पर पहुंचे जहाँ हथियार छुपा कर रखा था.इस दौरान हथियार बरामद करने के साथ ही वह पुलिस से हथियार छीन कर भागने की कोशिश करने लगा.इस दौरान ही पुलिस ने उसका एनकाउंटर कर दिया.

अब बात इसके राजनितिक रसूख की करेंगे. भले ही यह कुख्यात अपराधी था. लेकिन इसे विधायक बनने का शौक था. बोरियो विधानसभा में खूब मेहनत करता रहा. इस दौरान बाबूलाल की पार्टी JVM में शामिल हुआ. देखते देखते बाबूलाल के करीबी में सुमार हो गया. इसके बाद इसे 2009 के विधानसभा चुनाव में बाबूलाल मरांडी ने अपनी पार्टी से बोरियो का उम्मीदवार बनाया.लेकिन चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.

इसके बाद फिर 2014 के विधानसभा में भी बाबूलाल ने सूर्या हासदा को टिकट दिया. लेकिन इस बार भी चुनाव में हार  मिली. इसके बाद 2019 के चुनाव में भाजपा ने इसे बोरियो से मैदान में उतारा लेकिन सफल नहीं हो सके. इसके बाद जब भाजपा ने 2024 विधानसभा चुनाव में लोबिन हेम्ब्रम को टिकट दिया तो इसने जयराम की पार्टी JLKM से संपर्क किया. जिसके बाद जयराम ने टिकट दे दिया. लेकिन चुनाव में सफल नहीं हो सका. फ़िलहाल सूर्या हासदा जयराम महतो की पार्टी में ही था.                

इसकी पकड़ राजनेताओं में बेहद अच्छी मानी जाती है. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी से लेकर रघुवर दास और कई भाजपा के बड़े नेताओं के साथ इसकी तस्वीर सामने आई है. साथ ही जयराम के साथ भी अच्छा लगाव रहा है.