टीएनपी डेस्क: बैंक ऑफ़ बड़ौदा में मैनेजर सहित 50 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. वही आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर 2025 तक है. उम्मीदवार बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ऑफिशल वेबसाइट bankapps.bankofbaroda.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रैजुएट की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही संबंधित फील्ड में तीन से आठ साल तक का अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष मांगी गई है. इसके साथ ही रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
सामान्य ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एसटी,एससी पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को मात्र 175 रुपए आवेदन शुल्क लगेगा.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन परीक्षा, साइकोमेट्रिक परीक्षा के आधार पर होगा. इसके बाद शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को इंटरव्यू और फिर ग्रुप डिस्कशन के लिए बुलाया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट bankapps.bankofbaroda.co.in पर जाएं
इसके बाद Current Opportunities सेक्शन में जाएं
यहां Apply Online के लिंक पर क्लिक करें
अब रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म भरें
फीस का भुगतान कर फॉर्म सबमिट कर दें

Recent Comments