बोकारो (BOKARO) : ईडी ने बोकारो से एक बार फिर दबिश दी है. मंगलवार की सुबह चास के राणा प्रताप नगर में कार्रवाई करते हुए ईडी महेश नागिया के ठिकानों पर एक साथ दो जगहों पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई सुबह 8 बजे से चल रही है और इस छापेमारी में ईडी के करीब आठ अधिकारी लगे हुए हैं. जानकारी के अनुसार यह मामला तेतुलिया वन भूमि धोखाधड़ी मामले का बताया जा रहा है. महेश नागिया का संबंध तेतुलिया वन भूमि धोखाधड़ी मामले में कथित जमीन मालिक इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन से बताया जा रहा है.
15 दिन पहले भी हुई थी छापेमारी
बताते चलें कि 22 अप्रैल को ईडी ने रांची के साथ-साथ बोकारो जिले में कई जगहों पर छापेमारी की थी. इस दौरान उमायुष मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट हेड किशोर किस्कू, रैयत इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन के उकरीद स्थित घर और तेतुलिया में जमीन पर बने कार्यालय की तलाशी ली गई थी. तेतुलिया मौजा स्थित खाता संख्या 59 और प्लॉट संख्या 450/426 की एक एकड़ तीन डिसमिल जमीन में धोखाधड़ी को लेकर यह कार्रवाई की गई थी.
Recent Comments