TNPDESK: सीरिया की राजधानी दमिश्क में प्राथना के दौरान आत्म घाती हमला हुआ है.इस हमले में 15 लोगों की जान चली गयी. जबकि 13 से अधिक घायल बताये जा रहे है. घटना के बाद आस पा चीख पुकार गूंजने लगी. तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जाँच एजेंसी मामले की जाँच में जुट गई है.
बता दे कि दमिश्क के द्वेईला में चर्चा में एक युवक ने आत्घाती हमला कर खुद को उड़ा लिया.जिसमें चर्च में मौजूद 15 लोगों की जान चली गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले में बच्चें भी हताहत हुए है. प्रार्थना के समय भीड़ चर्च में थी.जिस वजह से मरने वालों की संख्या 15पहुँच गई है.
Recent Comments