धनबाद(DHANBAD) : झारखंड के चाकुलिया में वंदे भारत ट्रेन के डब्बे एवं चक्का निर्माण कंपनी की फैक्ट्री लगाने की प्रस्ताव को ग्रामीणों की हरी झंडी मिल गई है. सोमवार को चाकुलिया में ग्रामीणों की आमसभा हुई. सूत्र बताते है कि हरी झंडी कुछ शर्तों पर दी गई है. कहा गया है कि फैक्ट्री लगाने के नाम पर विस्थापन नहीं होना चाहिए. पंचायत क्षेत्र के लोगों को नौकरी के लिए 50% आरक्षण मिलना चाहिए. सीएसआर मद से गांव का विकास होना चाहिए.
फैक्ट्री के अवशेष को गांव से दूर डंप करना होगा. बता दें कि voltaks रेल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा वंदे भारत ट्रेन के डब्बे एवं चक्का निर्माण की फैक्ट्री लगाने का प्रस्ताव दिया गया है. ग्रामीणों की हरी झंडी मिलने के बाद यह काम अब आगे बढ़ेगा, इसकी पूरी संभावना है. इसके साथ ही झारखंड में एक बड़ा निवेश आ सकेगा. उल्लेखनीय है कि झारखंड के चाकुलिया में एक बड़े निवेश की उम्मीद जगी है.
वंदे भारत ट्रेन के डब्बे और चक्का निर्माण फैक्ट्री लगाने की कवायद शुरू की गई है. यह काम voltaks रेल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी करेगी. फैक्ट्री लगाने के लिए चाकुलिया के चार मौजों की जमीन को चिन्हित किया गया है. Voltaks रेल प्राइवेट लिमिटेड भारतीय रेल की एक वेंडर कंपनी है. जिसने चाकुलिया में फैक्ट्री लगाने का प्रस्ताव दिया है. इसमें लगभग 3967.8 4 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments