टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : नक्सलियों ने पुलिस को निशाना बनाते हुए छत्तीसगढ़ के सुकमा बॉर्डर से सटे तेलंगाना के मुलुग जिले में आईईडी ब्लास्ट कर दिया हैं. जिसमें तेलंगाना के तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए है, जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा कि पुलिस रूटीन कॉम्बिंग कर रही थी, इसी दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया. सभी जवान तेलंगाना के ग्रे हॉन्ट के हैं. इस ब्लास्ट के बाद पूरे छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
बताते चलें कि इससे पहले 7 मई को छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर बीजापुर जिले के जंगलों में बुधवार को नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान जवानों ने 22 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया था. अंतरराज्यीय सीमा पर कर्रेगुट्टा हिल्स के जंगल में बुधवार की सुबह फायरिंग हुई थी. इस कार्रवाई में अब तक 22 से ज्यादा नक्सली मारे जा चुके हैं. नक्सलियों के खिलाफ यह अभियान अभी भी जारी है. यह अभियान बस्तर क्षेत्र में शुरू किए गए सबसे बड़े नक्सल विरोधी अभियानों में से एक है. जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), बस्तर फाइटर्स, स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), राज्य पुलिस की सभी इकाइयों, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और इसकी विशेष इकाई कोबरा सहित विभिन्न इकाइयों के लगभग 24000 सुरक्षाकर्मी इस अभियान में शामिल हैं.
Recent Comments