TNP DESK: मोकामा विधानसभा सीट से पूर्व विधायक अनंत सिंह के नामांकन को लेकर बाढ़ क्षेत्र में जबरदस्त राजनीतिक हलचल देखने को मिली. भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता करगिल मार्केट में जुटे, जहां से अनंत सिंह का नामांकन जुलूस निकाला गया. इस पूरे आयोजन का नेतृत्व भाजपा महामंत्री निलेश कुमार पवन और वरिष्ठ भाजपा नेता शशि शंकर शर्मा ने किया.

मां ब्राह्मणी से लिया आशीर्वाद

अनंत सिंह ने हमेशा की तरह इस बार भी नामांकन से पहले मां ब्राह्मणी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद वे करगिल मार्केट पहुंचे, जहां पहले से जुटे समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने नामांकन से पहले सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए महाभोज का आयोजन भी किया, जिसका स्वयं अनंत सिंह निरीक्षण करते नज़र आए.

हजारों वाहनों का काफिला, रोड शो में शक्ति प्रदर्शन

नामांकन के बाद अनंत सिंह ने बाढ़ अनुमंडल कार्यालय से बड़हिया के प्रसिद्ध महारानी मंदिर तक भव्य रोड शो किया. इस दौरान उनके काफिले में एक हजार से अधिक गाड़ियाँ शामिल रहीं। रास्ते भर कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया. रोड शो के समापन पर उन्होंने महारानी मंदिर में पूजा कर अपने चुनावी अभियान की औपचारिक शुरुआत की.

भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश, मोकामा सीट पर बढ़ी हलचल

भाजपा कार्यकर्ताओं में अनंत सिंह के नामांकन को लेकर भारी उत्साह देखा गया. जगह-जगह पार्टी झंडे, पोस्टर और होर्डिंग लगाए गए थे. मोकामा विधानसभा सीट, जो पहले से ही राजनीतिक रूप से संवेदनशील मानी जाती है, अब एक बार फिर चर्चा में आ गई है.

अनंत सिंह का ये शक्ति प्रदर्शन आगामी चुनावों में उनकी तैयारी और प्रभाव का संकेत देता है. अब देखना होगा कि मोकामा में इस बार सियासी समीकरण क्या रूप लेते हैं.